11 अप्रैल 2025 - 17:23
ओमान वार्ता में होगी अमेरिका की नियत और सच्चाई की परीक्षा 

हमारा इरादा शनिवार को होने वाली चर्चा में दूसरे पक्ष की मंशा और गंभीरता की समीक्षा करना तथा भविष्य की कार्रवाई का आधार निर्धारित करना है।

ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच होने वाली वार्ता को लेकर  ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने कहा कि ईरान ईमानदारी और पूरी सावधानी के साथ कूटनीति को वास्तविक मौका दे रहा है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिका को हमारे फैसले का सम्मान करना चाहिए।

इस्माईल बक़ाई ने कहा कि हम पहले से कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं, न ही हम कोई कल्पनाएं और पहले से मन बना रहे हैं। हमारा इरादा शनिवार को होने वाली चर्चा में दूसरे पक्ष की मंशा और गंभीरता की समीक्षा करना तथा भविष्य की कार्रवाई का आधार निर्धारित करना है।

इस्माईल बक़ाई के इस बयान को भविष्य की वार्ताओं में ईरान की संवेदनशीलता और सावधानी के लिए एक अहम् रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha